गुरुवार, जनवरी 01, 2009

नये साल में लिखेंगे मिलकर नई कहानी


आज नये साल 2009 का पहला दिन है! नये उमंग और नये संकल्पों की राह पर पहला कदम आगे बढ़ाने का दिन! हर बड़ी यात्रा की शुरुआत चूंकि पहले कदम से ही होती है, इसलिए बाकी कदमों के मुकाबले पहले कदम की महत्ता जरा ज्यादा होती है। जीवन चलते रहने का नाम है और निरंतर चलते रहने से ही मंजिल की प्राप्ति संभव हो पाती है। चलने के हमारे उत्साह, चलने की कला, सोच और जीवन के प्रति दृष्टिकोण से भी यह पता चलता है कि परिवर्तन के प्रति दरअसल हमारा नजरिया क्या है? बकौल श्रीकांत वर्मा : यह कहने का कोई मतलब नहीं/ कि तुम समय के साथ चल रहे हो/ सवाल यह है कि समय तुम्हें बदल रहा है/ या तुम समय को बदल रहे हो? अधिकांश लोग समय के साथ चलने को ही बहुत बड़ी समझदारी और आधुनिकता के साथ कदमताल मान लेते हैं और इसी पर चलते हुए अंतत: इतिहास की सुरंग में खो जाते हैं। जबकि हर समय में ऐसे लोगों की संख्या कम होती है, जो समय को अपने मुताबिक चलाते हैं और लीक पर चलने के बजाए अपनी राह अलग बनाते हुए इतिहास को अपने नाम पर कर लेते हैं। इसके लिए जरूरी यह है कि हम यदि कोई संकल्प लें तो उस पर दृढ़तापूर्वक अमल करें। महज संकल्प लेने से संकल्प का उत्साह कुछ ही दिनों में ठंडा पड़ने लगता है और सब कुछ फिर से पुराने ढर्रे पर ही आने लगता है।



विगत वर्ष ने हमारे लिए नई चुनौतियों की विरासत छोड़ी है, जिसका मुकाबला हम सामूहिक ताकत, सामूहिक सोच और विचारों की सामूहिकता से ही कर सकते हैं। विगत वर्ष खेलों में हमने जितना बेहतर प्रदर्शन किया, उचित ही उसके बाद हमारी उम्मीदें अनेक स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों से जुड़ गई हैं। विज्ञान, कला-संस्कृति, वाणिज्य और जीवन के तमाम क्षेत्र में हमारा देश नई उपलब्धियां हासिल करे, इसके लिए आवश्यक है हम समाज के जिस भी मोर्चे पर कार्यरत हों, हमारा उद्देश्य सकारात्मक सोच के साथ सामाजिक उत्थान में सक्रिय और व्यापक सहभागिता हो। यह जरूरी है कि हम पुरानी घटनाओं के अनुभवों को ध्यान में रखें, क्योंकि आगत की नींव इन अनुभवों से मजबूत होती है और इससे हमें ताकत मिलती है। हवादिस से उलझकर मुस्कराना हमारे वतन की फितरत है, हमें दुश्वारियों पर अश्क बरसाना नहीं आता। नये साल में हर मोचेü पर यदि सामूहिकता कायम रहे, तो मुश्किल से मुश्किल वक्त को भी हम अपने पक्ष में कर सकते हैं। यह दृढ़ता और संकल्प ही देश को हर मोचेü पर नई सफलताओं के लिए उत्प्रेरित करेगी!

2 टिप्‍पणियां:

निर्मला कपिला ने कहा…

आप की मनोकामना पूर्ण हो नया साल मुबारक्

prashant ने कहा…

नया साल मुबारक हो