बुधवार, अगस्त 26, 2009

इब्तिदा फिर वही कहानी की


मेरे बेहद प्रिय शायर मीर तकी मीर ने एक शेर कहा है-

कल खोई थी नींद जिससे मीर ने

इब्तिदा फिर वही कहानी की

तकरीबन आठ महीने के बाद ब्लागिंग दुनिया में फिर वापसी कर रहा हूं. सफर-ए-हयात की उलझनों में ऐसा उलझा कि कब इतना वक्त निकल गया पता ही नहीं चला।


कुंवर नारायण की एक कविता की यह पंक्तियां मुझे बहुत प्रिय है :

घर रहेंगे,

हमीं उनमें रह न पायेंगे

समय होगा,

हम अचानक बीत जायेंगे।

वक्त बीतता चला जाता है और इनसान को फुरसत के रात दिन नहीं मिलते। तभी चचा ग़ालिब ने यह इच्छा व्यक्त की थी-

दिल ढूंढता है फिर वही फुर्सत के रात-दिन

बैठे रहे यूं ही तखय्युले-जानां किए हुए ....


आमीन!