पाकिस्तान सरकार बीमारी से जूझ रहे मशहूर गजल गायक मेहँदी हसन को आजीवन 50 हजार रुपए मासिक सहायता के तौर पर देगी। पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी ने 81 वर्षीय हसन के सम्मान में यह घोषणा की। गिलानी गजल के बादशाह को देखने लाहौर स्थित उनके आवास पर गए थे। बीमारी के कारण हसन को पिछले हफ्ते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। गिलानी ने कहा कि हसन देश की एक महान विभूति हैं और उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने हसन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनके सीने में संक्रमण की जाँच के बाद हसन को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। प्रधानमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ की। गिलानी ने स्थानीय अस्पताल को सरकारी खर्च पर हसन के लिए अति विशिष्ट चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने हसन के दो पौत्रों को नौकरी दिलाने और पंजाब पुलिस में कार्यरत उनके बेटे सज़ाद मेहँदी के प्रमोशन के बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गज़ल गायक ने देश का नाम ऊँचा किया है और लोगों को और देश को उन पर गर्व होना चाहिए। मेहँदी हसन का जन्म राजस्थान में एक परंपरागत संगीतज्ञ परिवार में 1927 को हुआ था। बँटवारे के दौरान उनका परिवार पाकिस्तान आ गया था।
(समाचार एजेंसी 'भाषा' से साभार)
2 टिप्पणियां:
बहुत प्यारी गज़ल है।
sahi kaha.
Aabhar is aalekh ko yahan prastut karne ke liye.
एक टिप्पणी भेजें