बुधवार, दिसंबर 09, 2009

कभी इस नज़र से देखिये पाकिस्तान को

पाकिस्तान के बारे में हमारे यहां कई तरह की छवि गढ़ी गई है। कई छवियां पाकिस्तान के आतंकियों ने और राजनीतिक आकाओं ने बनाने में मदद की है। अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान इस नाचीज़ ने कुछ तस्वीरें ली थीं, ज़रा नज़र-ए-इनायत करें और देखें कि कुदरत ने पाकिस्तान को कैसा बनाया है...





5 टिप्‍पणियां:

ab inconvenienti ने कहा…

पूरी तस्वीर की बात कीजिये जनाब, वर्ना ऐसे नज़ारे तो श्रीलंका, बर्मा, बंगलादेश यहं तक की बिहार और झारखण्ड में भी मिल जायेंगे. करना क्या है, बस कुछ करोड़ निवेश कर के एक छोटी सी जगह खूबसूरत बना दो. बाकी मुल्क चाहे भूखों मरे या जेहादी बने.

संजय बेंगाणी ने कहा…

किस रिसोर्ट में रूके थे भई?

BS ने कहा…

इन में से एक भी जगह पाकिस्तान की नहीं है, अगर है तो बताइये कि ये किस जगह की तस्वीरें है?

Pankaj Parashar ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Pankaj Parashar ने कहा…

भाई संजय बेंगाणी और बीएस, ये तमाम जगहें पाकिस्तान की हैं। पहली तस्वीर इस्लामाबाद स्थित रावल डैम बैक व्यू रेस्टोरेंट की है। दूसरी ग्रांड होटल की, तीसरी रावल डैम लेक व्यू की, चौथी इस्लामाबाद के सीडीए गेस्ट हाउस की और पांचवी एक बार फिर रावल डैम इस्लामाबाद की। मैं सीडीए गेस्ट हाउस में टिका था. मैं कुछ और तस्वीरें जल्दी ही ब्लाग पर डालूंगा.